गुस्से वाले बच्चो को कैसे करे हैंडल – How To Deal With Angry Child
अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा क्रोधित रहता है काफी ज्यादा गुसैल है या उसे छोटी छोटी बातो पर गुस्सा आता है तो आप अपने बच्चे को कैसे शांत कर सकते है सिचुएशन को हेंडल कैसे कर सकते है
बहुत ज्यादा जरुरी है की आप खुद को सबसे पहले शांत करे कई बार ऐसा होता है की जब बच्चो को गुस्सा आता है तो वह चिलाना शुरू हो जाते है लेकिन यही चीज माता पिता पर भी लागू करती है और वो भी और ज्यादा चिल्लाने लगते है अगर आप का बच्चा क्रोधित बच्चो में से एक है आपको अपने आपको शांत करके बच्चो को समय देना चाहिए ऐसा करने से आपका क्रोध भी शांत होगा सिचुएशन को हेंडल करने में मदद मिल जाएगी
कई बार ऐसा होता है की आपके बच्चे बहुत ज्यादा क्रोधित होते है तो माता पिता और ज्यादा गुस्से में आकर हाथ उठा देते है जो की बिलकुल ठीक नहीं है अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा क्रोधित है और आप हाथ उठा देते है तो उनका क्रोध और ज्यादा बढ़ना शुरू हो जाता है
बच्चे को ठीक से व्यवहार करना सिखाइए बहुत ज्यादा गुस्सैल बच्चो से निपटने के लिए सबसे अच्छा तरीका है की जब भी आपके बच्चो का मूड़ सबसे ज्यादा अच्छा हो आप उन्हें शिक्षा दीजिए